अरुणाचल में कोरोना संक्रमण के 31 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 16,092 हुयी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 24 2020 1:51PM
प्रदेश निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 64 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। अधिकारी ने बताया कि वेस्ट कामेंग जिले में सबसे अधिक नौ नये मामले सामने आये हैं, इसके बाद कैपिटल काम्प्लेक्स रीजन में सात एवं नामसाइ में छह मामले सामने आये हैं।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 16,092 हो गयी है। संक्रमितों में सेना के पांच जवान भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 64 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं। अधिकारी ने बताया कि वेस्ट कामेंग जिले में सबसे अधिक नौ नये मामले सामने आये हैं, इसके बाद कैपिटल काम्प्लेक्स रीजन में सात एवं नामसाइ में छह मामले सामने आये हैं।
जाम्पा ने बताया कि सभी मामले त्वरित एंटीजन जांच में सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में फिलहाल 1007 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कुल 15,036 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 49 मरीजों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 93.43 प्रतिशत है जबकि संक्रमित होने की दर 6.57 फीसदी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कैपिटल काम्प्लेक्स रीजन में सर्वाधिक 671 संक्रमित उपचाराधीन हैं।#ArunachalCovid19Update
— Directorate of Health Services Arunachal Pradesh (@DirectorateofHS) November 23, 2020
@ 9.00 PM 23rd November 2020
31 COVID-19 Detected in 9 Districts
7 Symptomatic Cases
64 Patients Discharged from 13 Districts pic.twitter.com/29oRNnOMng
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़