महाराष्ट्र में कोरोना के 3,431 नए मामले आए, 71 मरीजों की मौत
![corona in Maharashtra corona in Maharashtra](https://images.prabhasakshi.com/2020/12/2020_12$2020122611082297305_0_news_large_8.jpeg)
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2020 11:08AM
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,129 हो गई।
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,129 हो गई।
उपचार के बाद कुल 1,427 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,06,298 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 56,823 है। मुंबई महानगर में दिन में 596 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,89,800 तक पहुंच गई, जबकि बीमारी के कारण 11 और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,056 हो गई।राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में 3,431 नए #COVID19 मामले, 1,427 डिस्चार्ज और 71 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2020
कुल मामले 19,13,382 हो गए जिसमें 18,06,298 रिकवरी, 56,823 सक्रिय मामले शामिल हैं। pic.twitter.com/1EMciKApXt
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़