बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 350-400 कंपनी तैनात की जाएंगी

Central Armed Police
ANI

एक सीएपीएफ कंपनी में लगभग 70-80 कर्मी होते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा (243 सदस्यीय) चुनाव की तारीखों की घोषणा अक्टूबर के प्रारंभ में किए जाने की उम्मीद है।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और अन्य राज्य पुलिस की लगभग 350-400 कंपनी को तैनात किए जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक सीएपीएफ कंपनी में लगभग 70-80 कर्मी होते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा (243 सदस्यीय) चुनाव की तारीखों की घोषणा अक्टूबर के प्रारंभ में किए जाने की उम्मीद है।

तैनात की जाने वाली कंपनी को बिहार आने के लिए प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। अधिकारियों ने पीटीआई- को बताया कि इन कंपनी में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करने वाले बलों की इकाइयां शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़