West Bengal Lok Sabha elections: पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 37 में से 10 उम्मीदवार करोड़पति, जानें किस पार्टी से कौन

West Bengal
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 9 2024 4:09PM

जलपाईगुड़ी (एससी) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सीपीआई (एम) के देबराज बर्मन के पास 3,89,89,468 रुपये की संपत्ति है, जो सबसे ज्यादा है। अलीपुरद्वार (एसटी) से चुनाव लड़ रहे एसयूसीआई के चंदन ओरांव 12,117 रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे गरीब हैं। अध्ययन में पाया गया कि पांच उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें से चार के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं।

पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर), जिसने हलफनामों की जांच की, ने कहा कि 37 में से दस उम्मीदवार जलपाईगुड़ी (एससी), कूच बिहार (एससी), और अलीपुरद्वार (एसटी) की तीन लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल करोड़पति हैं। इसमें कहा गया है कि तीन निर्दलीय, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के दो-दो और सीपीआई (एम), कांग्रेस और आरएसपी के एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह : पुलिस

जलपाईगुड़ी (एससी) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सीपीआई (एम) के देबराज बर्मन के पास 3,89,89,468 रुपये की संपत्ति है, जो सबसे ज्यादा है। अलीपुरद्वार (एसटी) से चुनाव लड़ रहे एसयूसीआई के चंदन ओरांव 12,117 रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे गरीब हैं। अध्ययन में पाया गया कि पांच उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें से चार के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें: बंगाल पुलिस ने NIA अधिकारियों को भेज दिया समन, हाईकोर्ट पहुंची एजेंसी

उम्मीदवारों के शिक्षा विवरण के विश्लेषण से पता चला कि उनमें से 16 की योग्यता कक्षा 8 और 12 के बीच है, जबकि 20 स्नातक हैं या उनके पास उच्च शिक्षा की डिग्री है। एक प्रत्याशी ने खुद को अनपढ़ बताया है। कुल मिलाकर, 21 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 15 नामांकित व्यक्ति 51 से 70 वर्ष के बीच हैं। एक उम्मीदवार की उम्र 71 साल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़