जम्मू-कश्मीर में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

अधिकारियों ने बताया कि 4.5 तीव्रता वाला भूकंप का झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया। इसका केंद्र 120 किलोमीटर गहराई में स्थित था।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया लेकिन किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 4.5 तीव्रता वाला भूकंप का झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया। इसका केंद्र 120 किलोमीटर गहराई में स्थित था। उन्होंने कहा कि भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: 2015 के विनाशकारी भूकंप के लिए भारत ने नेपाल को 96 करोड़ दिए
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके आज दोपहर 12:02 बजे पर महसूस किए गए। दोपहर को आए भूकंप से लोगों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 15 दिनों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
An earthquake of magnitude 4.5 occurred in Jammu and Kashmir at 12:02 pm today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/M1cf4rFhFb
— ANI (@ANI) September 26, 2020
अन्य न्यूज़












