जम्मू-कश्मीर में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

earthquake

अधिकारियों ने बताया कि 4.5 तीव्रता वाला भूकंप का झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया। इसका केंद्र 120 किलोमीटर गहराई में स्थित था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया लेकिन किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 4.5 तीव्रता वाला भूकंप का झटका दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर आया। इसका केंद्र 120 किलोमीटर गहराई में स्थित था। उन्होंने कहा कि भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: 2015 के विनाशकारी भूकंप के लिए भारत ने नेपाल को 96 करोड़ दिए 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके आज दोपहर 12:02 बजे पर महसूस किए गए। दोपहर को आए भूकंप से लोगों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर में 15 दिनों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़