हरियाणा में कोरोना के 408 नए मामले, संक्रमण से चार और लोगों की जान गई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2020 12:40PM
बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के 81 और फरीदाबाद में 61 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 4,750 है।
चंडीगढ़। हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 408 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,60,153 हो गए, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,858 हो गई।
इसे भी पढ़ें: देश में छह महीने बाद कोरोना संक्रमण से 300 से कम मौत, 22,273 नए मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के 81 और फरीदाबाद में 61 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 4,750 है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़