पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,148 नए मामले, 3,753 लोग ठीक हुए

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 25, 2020 8:36AM
राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 6,427 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 36,807 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 44,724 नमूनों की जाच की गई।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को, अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 3,753 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए। इसके साथ ही अब तक राज्य में कोविड-19 के 3,02,340 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
इसके मुताबिक, राज्य में शनिवार को संक्रमण के 4,148 नए मामले सामने आने के बाद पश्चिम बंगालमें अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,574 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के कारण 59 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 6,427 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 36,807 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 44,724 नमूनों की जाच की गई।Highest one-day discharge of 3,753 COVID-19 patients takes Bengal's total number of recoveries to 3,02,340; tally rises to 3,45,574 with 4,148 fresh cases of infection: Health Department
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़