तेलंगाना में कोरोना के 415 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

corona cases in Telangana

राज्य में 5,974 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,78,839 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन में बताया गया कि 30 दिसंबर को 43,413 नमूनों की जांच हुई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.53 फीसदी है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,86,354 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,541 हो गई। राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 91 नए मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM ने AIIMS राजकोट की रखी आधारशिला, कहा- स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बल मिलेगा

इसके बाद रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरि में क्रमश: 43 और 39 मामले सामने आए हैं। राज्य में 5,974 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 2,78,839 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन में बताया गया कि 30 दिसंबर को 43,413 नमूनों की जांच हुई। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.53 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़