हरियाणा में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामले, अब तक 454 मामले सामने आये

black fungus

हरियाणा में 24 मई तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 454 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से गुड़गांव जिले में सबसे अधिक 156 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

चंडीगढ़। हरियाणा में 24 मई तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 454 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से गुड़गांव जिले में सबसे अधिक 156 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार हिसार में 95, फरीदाबाद में 55, रोहतक और सिरसा में 27-27, पानीपत में 19 और अंबाला में 14 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ब्लैक फंगस से पीड़ित पाए गए सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमित या मधुमेह के शिकार हैं।

इसे भी पढ़ें: यौन शोषण केस में तरुण तेजपाल को मिला था संदेह का लाभ, अब बॉम्बे HC पहुंची गोवा सरकार 

पंजाब में कोविड-19 के 4,798 नए मामले, हरियाणा में 128 मरीजों की मौत 

पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,798 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,48,231 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में महामारी से 176 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 13,642 तक पहुंच गई। पंजाब में 53,127 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 4,81,462 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण के 258 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 58,992 हो गए। वहीं, पांच मरीजों की मौत के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 714 तक पहुंच गई। चंडीगढ़ में मंगलवार को 618 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 4,063 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा, उत्तर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 94 प्रतिशत से अधिक हुई

इस बीच, हरियाणा में मंगलवार को संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,44,602 हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में कोविड-19 से 128 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,735 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 7,02,779 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 34,088 मरीज उपचाराधीन हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,964 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,75,822 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इसी अवधि में महामारी से 53 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 3,662 तक पहुंच गई। केंद्र शासित प्रदेश में 44,918 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 2,27,242 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं,हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,999 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,82,82 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से 60 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,873 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1,57,031 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 23,053 मरीज उपचाराधीन हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़