तेलंगाना में कोरोना के 472 नए मामले, दो और लोगों की मौत

Telangana

राज्य में कुल 2,84,863 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,76,753 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 6,579 लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 97.15 फीसदी है।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.84 लाख से अधिक हो गई। वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,531 हो गई। राज्य सरकार ने रविवार को एक बुलेटिन में 26 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 106 नए मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना के 317 नए मामले, दो और लोगों की मौत

इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 45 और रांगारेड्डी में 44 मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 2,84,863 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2,76,753 लोग स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 6,579 लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 97.15 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़