सैलरी कटौती से परेशान BHEL के 5 हजार कर्मचारी, विरोध कर उठाई अपनी आवाज

Bhel employees
सुयश भट्ट । Jun 18 2021 12:04PM

भोपाल में पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के ठेका श्रमिकों ने विरोध जताया है।श्रमिकों का आरोप है कि प्रतिदिन 50 से लेकर 100 रुपये तक काटे जा रहे हैं। महीने भर में उनकी सैलरी से तकरीबन 3 हजार रुपयों की कटौती हो रही है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड  के ठेका श्रमिकों ने विरोध जताया है। सभी अपना काम छोड़ अब विरोध की राह पर चल पड़े हैं। इस दौरान सभी ने भेल परिसर में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। हालांकि कोरोना के चलते बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक नहीं जुड़ पाए थे। इसके बाद भी गेट नंबर 5 पर श्रमिकों को हटाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी नागिरकों के वैक्सीनशन से कांग्रेस नाराज,कहा- पहला हक भारतीयों का है 

बता दें कि श्रमिकों का आरोप है कि प्रतिदिन 50 से लेकर 100 रुपये तक काटे जा रहे हैं। महीनेभर में उनकी सैलरी से तकरीबन 3 हजार रुपयों की कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त सैलरी बढ़ाना चाहिए उस वक्त कम की जा रही है। ऐसा हमारे साथ क्यों किया जा रहा है। कोरोना काल में जो मिल रहा है उसमें तो कटौती मत करो। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में रिक्त सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू, तीन साल से जमे अधिकारियों की मांगी गई सूची 

वहीं, कर्मचारी नेता आरडी त्रिपाठी का कहना है कि भेल प्रबंधन से इस मामले में बात हुई है। प्रबंधन ने एक सप्ताह के भीतर इसका निराकरण करने का आश्वासन हमें दिया है। भेल में लगभग 5 हजार के आसपास ठेका श्रमिक कार्य करते हैं। ठेका श्रमिकों के काम बंद करने की वजह से भेल के प्रोडक्शन पर इसका असर पड़े रहा हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़