ओडिशा में कोरोना के 550 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2020 2:33PM
अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिले में सबसे अधिक 53 मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 49 और सुंदरगढ़ में 47 मामले सामने आए। सुंदरगढ़ में चार, खुर्दा में तीन, अंगुल में दो और बालासोर, धेंकनाल और जाजपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 550 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,17,789 हो गए। वहीं 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,730 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 317 लोग पृथक-वास केन्द्रों में संक्रमित मिले।
अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिले में सबसे अधिक 53 मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 49 और सुंदरगढ़ में 47 मामले सामने आए। सुंदरगढ़ में चार, खुर्दा में तीन, अंगुल में दो और बालासोर, धेंकनाल और जाजपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,259 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 3,09,747 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।36 from Jagatsinghpur
— H & FW Dept Odisha (@HFWOdisha) November 27, 2020
36 from Kalahandi
32 from Nuapada
31 from Puri
26 from Bargarh
24 from Sambalpur
17 from Bhadrak
12 from Kandhamal
12 from Koraput
12 from Nabarangpur
10 from Dhenkanal
10 from Ganjam
10 from Malkangiri
7 from Sonepur
6 from Boudh
4 from Gajapati
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़