महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नए मामले, 74 और मरीजों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 8:12PM
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 से अब तक 15,10,353 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है और मौत की दर 2.62 प्रतिशत है।
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 74 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,78,406 हो गई और मृतकों की संख्या 43,911 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 से अब तक 15,10,353 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है और मौत की दर 2.62 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 18.72 प्रतिशत है। राज्य में अभी 1,23,585 मरीज उपचाराधीन हैं। राजधानी मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए जिसके बाद शहर में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,57,497 हो गई। इसके साथ ही शहर में कोविड-19 से 32 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,293 पर पहुंच गई। राज्य के पुणे शहर में संक्रमण के 248 नए मामले सामने आए तथा एक और मरीज की मौत हो गई।Maharashtra reports 5,548 new #COVID19 cases, 7,303 recoveries and 74 deaths, as per State Public Health Department.
— ANI (@ANI) October 31, 2020
COVID19 tally of the State rises to 16,78,406 including 15,10,353 recoveries and 43,911 deaths. Active cases at 1,23,585. pic.twitter.com/mchTiToSCY
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़