महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,753 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1780208

Maharashtra
राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,51,064 हो गई है। अब तक 1,02,13,026 लोगों की जांच की जा चुकी है। राज्य में अब भी 81,512 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,753 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,80,208 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा कि 50 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 46,623 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,576 नए केस, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89.58 लाख हुई

बयान में कहा गया है कि रविवार को कुल 4,060 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,51,064 हो गई है। अब तक 1,02,13,026 लोगों की जांच की जा चुकी है।  राज्य में अब भी 81,512 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़