हिमाचल प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 586 सड़कें अवरुद्ध

landslide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कुल 380 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य को अब तक 4,306 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कम हो गई है, लेकिनचार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 600 सड़कें अभी भी यातायात के लिए बंद हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बुधवार शाम को कुल्लू में सबसे अधिक 216 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि मंडी जिले में 150 सड़कें बंद थीं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मौसम में सुधार के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग अटारी-लेह रोड (एनएच-3), ओल्ड हिंदुस्तान-तिब्बत रोड (एनएच 5), औट-सैंज रोड (एनएच-305) और अमृतसर-भोटा रोड (एनएच-503 ए) समेत कुल 586 सड़कें बंद हैं।

हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कुल 380 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य को अब तक 4,306 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़