तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 602 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23 2020 2:18PM
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में दिए गए 22 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण के 602 नए मामले सामने आए। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 129, रंगारेड्डी में 62 और मेडचल मलकाजगिरी में 60 नए मामले सामने आए।
तेलंगाना में छह दिन के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 700 से कम मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2.64 लाख हो गए। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,433 पर पहुंच गई।
सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में दिए गए 22 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण के 602 नए मामले सामने आए। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 129, रंगारेड्डी में 62 और मेडचल मलकाजगिरी में 60 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी कोविड-19 के 11,227 मरीज उपचाराधीन हैं। तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 95.20 प्रतिशत है।Media Bulletin on status of positive cases #COVID19 in Telangana. (Dated. 23.11.2020)#TelanganaFightsCorona #StayHome #StaySafe pic.twitter.com/FE4ofxG0mz
— Eatala Rajender (@Eatala_Rajender) November 23, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़