मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 632 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 25,000 के पार

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 301 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 148,उज्जैन में 71,सागर में 29,बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19, जबलपुर में 22,खरगोन में 16,देवास, मंदसौर एवं ग्वालियर में 10-10, धार एवं राजगढ़ में नौ-नौ और मुरैना एवं नीमच में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 301 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 148,उज्जैन में 71,सागर में 29,बुरहानपुर में 23,खंडवा में 19, जबलपुर में 22,खरगोन में 16,देवास, मंदसौर एवं ग्वालियर में 10-10, धार एवं राजगढ़ में नौ-नौ और मुरैना एवं नीमच में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 131 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 118,ग्वालियर में 60, उज्जैन में 32, छतरपुर में 32 और जबलपुर में 20 नये मामले आये।Madhya Pradesh reports 632 new #COVID19 positive cases and 10 deaths today; taking the total number of cases to 25474 including 780 deaths and 7335 active cases: State Health Department pic.twitter.com/F9F23ltEkc
— ANI (@ANI) July 23, 2020
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मनु जैन बने दिल्ली युवा कांग्रेस में सोशल मीडिया का प्रभारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 25,474 संक्रमितों में से अब तक 17,359 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,335 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 523 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,748 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
अन्य न्यूज़












