कर्नाटक में कोरोना के 6,495 नये मामले, 113 और लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि 31 अगस्त शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,42,423मामले सामने आ चुके हैं।वैसे अबतक 2,49,467 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बेंगलुरु। कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 6,495 नये मामले सामने आये और 113 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक राज्य में 6,495 नये मरीज सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,42,423हो गये। वहीं, 113 मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,702 हो गई। सोमवार को इस रोग से उबरने पर विभिन्न अस्पतालों से 7,238 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई। जो नये मामले सामने आये हैं उनमें 1,862 सिर्फ बेंगलुरु शहरी से हैं।& स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि 31 अगस्त शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल 3,42,423मामले सामने आ चुके हैं।वैसे अबतक 2,49,467 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि अभी 87,235 मरीज उपचाररत हैं जिनमें 747 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं। सोमवार को जिन 113 मरीजों की मौत हुई उनमें 27 बेंगलुरू शहरी क्षेत्र से हैं। ज्यादातर मरीज पहले से सांस लेने में परेशानी या इंफ्लुएंजा जैसे रोगों से ग्रसित थे। बेंगलुरु शहरी जिले में अब तक संक्रमण के कुल 1,29,125मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 28,95,807नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़