छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 658 नए मामले

virus
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 658 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 11,65,683 हो गई है।

रायपुर, 31जुलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 658 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 11,65,683 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 30 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 462 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 658 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 162, दुर्ग से 93, राजनांदगांव से 66 मामले आए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,65,683 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,48,177 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 3440 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14,066 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़