UPSC CSE Result 2021: 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की, श्रुति शर्मा को पहला स्थान

 UPSC
ANI
685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की है।आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मापहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।

नयी दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही हैं। आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। हालांकि आयोग ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

इसे भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत के मुंह पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हुआ बवाल

आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मापहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़