पंजाब में कोरोना से 78 और लोगों की मौत, 2,717 नये मामले

Punjab

राज्य में 21,022 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण मुक्त होने के बाद 2,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,570 हो गई है।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को रिकॉर्ड 2,717 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,184 हो गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 2,592 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से 68 और लोगों की मौत, 2628 नये मामले

इससे पहले राज्य में 13 सितंबर को सबसे ज्यादा 2,628 नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 21,022 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण मुक्त होने के बाद 2,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,570 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़