मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 838 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 31,000 के पार

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 208 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 112,बड़वानी में 52, जबलपुर में 48, खरगोन में 47, ग्वालियर में 39, और नीमच में 33 नये मामले आये हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 311 मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 176,उज्जैन में 74,सागर में 32,जबलपुर में 27,बुरहानपुर में 24, खंडवा में 19 एवंखरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 208 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 112,बड़वानी में 52, जबलपुर में 48, खरगोन में 47, ग्वालियर में 39, और नीमच में 33 नये मामले आये हैं।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) July 31, 2020
मीडिया बुलेटिन 31 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/ys5NfEu77B
इसे भी पढ़ें: प्रशासन ने खड़ी फसल पर चलाई जेसीबी, नुकसान होता देख किसान की पत्नी ने लगाई खुद को आग
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 31,806 संक्रमितों में से अब तक 22,271 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,668 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 614 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 3,162 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
अन्य न्यूज़











