ठेके में लगा होगा AC, चखना भी मिलेगा साथ! दिल्ली में खुल गईं 850 नई प्राइवेट शराब की दुकानें, ऐसी होंगी नयी सुविधाएं

850 new private liquor shops opened in Delhi
रेनू तिवारी । Nov 17 2021 4:08PM

दिल्ली सरकार ने खुदरा शराब कारोबार को अलविदा कह दिया है क्योंकि 17 नवंबर से शहर के बाजारों में एक नई आबकारी व्यवस्था लागू हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संचालित लगभग 600 सरकारी शराब की दुकानों के लिए मंगलवार अंतिम कारोबार का दिन था।

दिल्ली सरकार ने खुदरा शराब कारोबार को अलविदा कह दिया है क्योंकि 17 नवंबर से शहर के बाजारों में एक नई आबकारी व्यवस्था लागू हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संचालित लगभग 600 सरकारी शराब की दुकानों के लिए मंगलवार अंतिम कारोबार का दिन था।  दिल्ली में बुधवार से नयी आबकारी नीति लागू होने के साथ ही वॉक-इन सुविधाओं वाली शराब की निजी दुकानें खुल गईं और अब रेस्तरां में बोतलों में शराब परोसी जाएगी। 

दिल्ली में नई शराब की दुकानों पर सुविधाएं

  • नई आबकारी नीति के तहत शहर के 32 जोनों में उत्तम दर्जे की शराब की दुकानें स्थापित की जाएंगी।
  • एक रिटेल लाइसेंसधारी के पास प्रति जोन 27 शराब की दुकानें होंगी।
  • इसका उद्देश्य शहर के कोने-कोने में मौजूदा शराब की दुकानों को बदलकर कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले पॉश और स्टाइलिश शराब की दुकानों के साथ वॉक-इन सुविधा के साथ उपभोक्ता अनुभव में क्रांति लाना है।
  • ये दुकानें विशाल, अच्छी रोशनी वाली और वातानुकूलित होंगी।
  • इसे सीसीटीवी कैमरों से लैस करना होगा।
  • यह नीति सड़कों और फुटपाथों पर लोगों की भीड़ के साथ ग्रिल्ड दुकानों के माध्यम से शराब बेचने पर भी रोक लगाती है।
  • यह नीति 2,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में पांच सुपर-प्रीमियम खुदरा विक्रेता खोलने की भी अनुमति देती है।

नई शराब की दुकानें होंगी वॉक-इन

दिल्ली की नयी आबकारी नीति के तहत महानगर के 32 जोन में शराब की दुकानें खोली जाने का आदेश है। एक जोन में 27 शराब की दुकानें होंगी। नयी नीति के तहत शहर के कोने-कोने में मौजूदा शराब की दुकानों की जगह कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले वॉक-इन सुविधा वाले आलीशान शराब की दुकानें खोली जाएंगी। ये दुकानें बड़ी और वातानुकूलित होंगी। शराब के धंधे में लगे लोगों ने नयी शराब व्यवस्था के पहले दिन शराब की किल्लत और संभावित अराजकता की आशंका व्यक्त की है। हालांकि, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार की बेलगाम हुई जुबान, गुस्से में कंगना रनौत को कह दिया नाचनेवाली

दिल्ली में शराब की किल्लत और संभावित 

दिल्ली शराब व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि शुरुआत में अराजकता की संभावना है क्योंकि बुधवार से सभी दुकानें काम करना शुरू नहीं कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर अभी भी नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप दुकानें तैयार की जा रही हैं, इसलिए इसमें कुछ समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम क्या है? इसके क्या क्या फायदे हैं? स्पष्ट कीजिए 

रेस्तरां में बोतलों में शराब जाएगी परोसी

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने लगभग 350 दुकानों को लाइसेंस दिए हैं और 10 थोक लाइसेंसधारियों के साथ 200 से अधिक ब्रांडों का पंजीकरण किया गया है। थोक लाइसेंसधारियों ने अब तक विभिन्न ब्रांडों की नौ लाख लीटर शराब की खरीद की है।’’ उन्होंने कहा कि 32 जोनों में सभी आवेदकों को लाइसेंस वितरित किए गए हैं, लेकिन नयी आबकारी नीति के पहले दिन लगभग 300-350 दुकानों के संचालन शुरू होने की संभावना है। नयी आबकारी नीति के तहत रेस्तरां में बोतलों में शराब की बिक्री की भी अनुमति दी गई है।

क्या शराब की कीमत ज्यादा होगी?

आबकारी विभाग, जो दिल्ली में पंजीकृत होने वाले ब्रांडों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) तय करने की प्रक्रिया में है, ने कहा कि सभी प्रकार की शराब के थोक मूल्य में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया शराब की कीमतें शुरुआती दिनों में थोड़ी ऊंची दरों के साथ शुरू हो सकती हैं, लेकिन इसका दूसरा रास्ता भी हो सकता है। आखिरकार, कीमतें स्थिर होने के लिए बाध्य हैं और हम सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि दिल्ली शराब की दरों को कम रखने और आकर्षक छूट की पेशकश करने के लिए गुरुग्राम के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करेगी, जो अब तक राष्ट्रीय राजधानी में संभव नहीं था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़