उदयपुर में बस पलटने से नौ लोगों की मौत, 22 घायल

9 Killed As Bus Carrying Pilgrims Overturns Near Udaipur
[email protected] । Jul 22 2017 12:58PM

राजस्थान के उदयपुर जिले के गोरधनविलास थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गये।

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोरधनविलास थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (उदयपुर) राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर नहला गांव के पास दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में एक बस पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस अहमदाबाद से पुष्कर और हरिद्वार की ओर जा रही थी। घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़