भारत-चीन के बीच 9वीं कमांडर स्तर सैन्य वार्ता, चुशलू सेक्टर के मोल्ड में होगी बैठक

 India and China
अभिनय आकाश । Jan 23 2021 9:18PM

पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच भारत और चीन के बीच रविवार को कमांडर स्तर की वार्ता होगी। दोनों देशों के बीच यह वार्ता चुशलू सेक्टर के सामने मोल्ड में होगी।

भारत और चीन के बीच एलएसी पर चल रहे तनाव के बीच रविवार को 9वीं कमांडर स्तर की सैन्य वार्ता होगी। इस वार्ता का मुख्य लक्ष्य पूर्वी लद्दाख में पिछले वर्ष के मई के महीने से जारी तनाव का समाधान निकालना है। दोनों देशों के बीच यह वार्ता चुशलू सेक्टर के सामने मोल्ड में होगी। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच इससे पहले 8 बार सैन्य वार्ता हो चुकी है। लेकिन फिर भी कोई समाधान निकलता नहीं दिखा। ऐसे में रविवार को होने वाली बैठक में क्या नतीजा निकलता है इस पर दोनों देशों की निगाहें होगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़