दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद NDMC की बड़ी बैठक, प्रवेश वर्मा भी हुए शामिल, लिए गए बड़े फैसले

NDMC
ANI
अंकित सिंह । Mar 11 2025 4:35PM

वर्मा ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद आज NDMC परिषद की पहली बैठक थी। काफी सार्थक चर्चा हुई। यहां 34 झुग्गी-झोपड़ियां हैं जहां पानी की समस्या है। अगले 6-8 महीनों में 9,000 नए पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे, जिससे 4,700 लोगों को फायदा होगा।

दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद पहली बार एनडीएमसी परिषद की बैठक हुई और इसमें काफी सार्थक चर्चा हुई। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अगले 6-8 महीनों में 9,000 नए पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे, जिससे 4,700 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सस्ती बिजली खरीदने के विकल्पों पर भी विचार किया है और एनडीएमसी में साफ-सुथरी सड़कें सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को डर के साये में नहीं रहना चाहिए, महिला बाइक रैली में बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री Rekha Gupta

वर्मा ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद आज NDMC परिषद की पहली बैठक थी। काफी सार्थक चर्चा हुई। यहां 34 झुग्गी-झोपड़ियां हैं जहां पानी की समस्या है। अगले 6-8 महीनों में 9,000 नए पानी के कनेक्शन लगाए जाएंगे, जिससे 4,700 लोगों को फायदा होगा। यह बहुत बड़ा फैसला है। हमने सस्ती बिजली खरीदने के विकल्पों पर भी विचार किया है। उन्होंने कहा कि NDMC में साफ-सुथरी सड़कें सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। NDMC क्षेत्र को CCTV कैमरों से लैस किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Mahila Samman Yojana: महिलाओं को 2500 रुपये मिलने वाली योजना के लिए शुरू होने वाला है रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेजों की होगी जरुरत

वर्मा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन’ सरकार के नेतृत्व में हम यमुना के पुनरुद्धार और इसके डूब क्षेत्र की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वर्षों के अवैध अतिक्रमण और कचरा फेंके जाने के कारण यमुना नदी अवरुद्ध हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस संबंध में प्रादेशिक सेना के साथ औपचारिक संवाद करेंगी। मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कार्य बल की तैनाती के लिए पूर्ण रूप से धन मुहैया कराएगी, जो नियमित गश्त, अनधिकृत निर्माण को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा कि नदी के किनारों पर कचरा और निर्माण कार्य का मलबा न फेंका जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़