अरुणाचल के पूर्व CM कलिखो पुल का शव मिला, आत्महत्या का शक
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बागी कलिखो पुल ने आज कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुल की मौत की खबर फैलते ही उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बागी कलिखो पुल ने आज कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पिछले माह उच्चतम न्यायालय की ओर से पुल की सरकार को हटाए जाने का आदेश दिए जाने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। पुल की मौत की खबर फैलते ही उनके समर्थकों ने मौजूदा मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नीति विहार इलाके में बने बंगले का घेराव किया। समर्थकों ने पुल की ‘अप्राकृतिक‘ मौत की जांच की मांग की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री की एक निर्माणाधीन इमारत को आग लगा दी और दो सरकारी बंगलों को नुकसान पहुंचाया।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि 47 वर्षीय पुल ने अपने बेडरूम में पंखे से फांसी लगा ली थी। पुल की तीन पत्नियों में से एक पत्नी ने आधिकारिक आवास में उन्हें लटका हुआ पाया। उन्होंने अभी सरकारी आवास खाली नहीं किया था। चिकित्सकों के अनुसार, मौत सुबह सात से साढ़े सात बजे के बीच हुई है। पुल के परिवार के अनुसार, वह पिछले सात दिन से किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिले थे। पुल की तीन पत्नियां और चार बच्चे हैं। पुल नबाम तुकी के स्थान पर इस साल 19 फरवरी को मुख्यमंत्री बने थे। वह इस पद पर बीती जुलाई तक रहे। पुल की मौत की खबर फैलने के कुछ ही समय बाद उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू के बंगले का घेराव किया। समर्थकों ने कहा कि वे पुल के पार्थिव शरीर को उनके ईएसएस सेक्टर स्थित बंगले से बाहर नहीं ले जाने देंगे। समर्थकों ने पुल का अंतिम संस्कार परिसर के भीतर ही करने की मांग की।
अन्य न्यूज़