दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी

Ramlal Anand College
प्रतिरूप फोटो
Official website

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा कि कर्मचारियों को सुबह 9:34 बजे व्हाट्सऐप पर बम होने की धमकी वाला संदेश मिला था।

नयी दिल्ली।  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के रामलाल आनंद कॉलेज को बृहस्पतिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वहां दहशत फैल गई। दरअसल, कॉलेज के एक कर्मचारी के फोन पर बम होने की धमकी वाला संदेश आया था। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा कि कर्मचारियों को सुबह 9:34 बजे व्हाट्सऐप पर बम होने की धमकी वाला संदेश मिला था। 

 

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की टीम एक एम्बुलेंस, बम निरोधक दस्ते और बम का पता लगाने वाले दल के साथ कॉलेज पहुंची और उसके बाद छात्रों और कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘कॉलेज में तलाश और जांच जारी है, लेकिन अभी तक हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़