सड़क हादसे में खत्म हुआ हंसता-खेलता परिवार, एक ही पल में 4 लोगों की जिंदगी का दर्दनाक अंत

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Aug 14 2025 9:53AM

रांची में ऑटोरिक्शा और ट्रक की भीषण टक्कर से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात रांची-पुरुलिया रोड पर चामघाटी में हुआ, जिसमें ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खोकर मौके से फरार हो गया।

रांची शहर से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़ हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के कई सदस्यों का दर्दनाक अंत हो गया।  ये हादसा सुबह के समय हुआ जब सड़क पर चल रहे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी एक ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गयी।

रांची में ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर

झारखंड की राजधानी में एक ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार की रात अंगारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची-पुरुलिया रोड पर चामघाटी में हुई।

एक परिवार के चार सदस्यों की मौत

अंगारा पुलिस थाने के प्रभारी हीरालाल साह ने कहा, ‘‘घटना में दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए रांची के राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है।’’ पुलिस के अनुसार, ऑटोरिक्शा रांची जा रहा था, तभी मुरी की ओर जा रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। उसने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे भीषण टक्कर हुई और ट्रक पलट गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया।

वहीं एक अलग घटना में कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में बुधवार शाम एक कार ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक में आग लग जाने से उसकी जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया क्योंकि स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया। इसके कारण अधिकारियों को साल्ट लेक के न्यू ब्रिज क्षेत्र के पास स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा। अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक की पहचान खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि राहुल मंडल के रूप में हुई है।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़