पशु चिकित्सक की ‘हत्या’, ‘यौन उत्पीड़न’ मामले में एनसीडब्ल्यू की एक सदस्य जाएगी हैदराबाद

a-member-of-ncw-to-go-to-hyderabad-for-murder-of-vet-sexual-harassment-case
[email protected] । Nov 29 2019 3:58PM

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ेगा’’।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) 27 वर्षीय पशु चिकित्सक की हत्या का मामला पुलिस के सामने उठाने के लिए एक सदस्य भेज रहा है जिसकी कथित यौन उत्पीड़न के बाद जला कर हत्या कर दी गई। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ेगा’’।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पर्दे के पीछे हुए खेल से पूरा देश स्तब्ध, राज्यपाल दें इस्तीफा: गहलोत

मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार सरकारी अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थीं तभी अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात को उसे कथित रूप से अगवा कर लिया और जिंदा जला दिया।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़