असम में पुलिसकर्मी की मौत, एक अन्य घायल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 13, 2016 4:45PM
असम के कार्बी आंगलोंग जिले के रोंगबोंगवे पुलिस थाना में सुरक्षाकर्मियों के बीच की आपस की लड़ाई में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
दिफू। असम के कार्बी आंगलोंग जिले के रोंगबोंगवे पुलिस थाना में सुरक्षाकर्मियों के बीच की आपस की लड़ाई में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक, देबजीत देउरी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को उस समय घटी जब पुलिस बैरक की रसोई में आपस की लड़ाई के दौरान 11वीं बटालियन के कुछ पुलिसकर्मियों ने गोली चला दी।
एसपी ने बताया कि घटना में कांस्टेबल रतुल गोगोई की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि पबन ज्याति डेका गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें नजदीक के गोलाघाट जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। केपीएलटी उग्रवादियों द्वारा पुलिस थाना पर हमला कर गोलीबारी करने संबंधित मीडिया की खबरों के विपरित, एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि वहां पुलिसकर्मियों के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद गोलीबारी हुई थी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़