13 की 13 सीट आप को मिली रही, भगवंत मान बोले- बीजेपी-कांग्रेस पास्ट हो गए

AAP
ANI
अभिनय आकाश । May 29 2024 7:25PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब में किए अपने काम के नाम पर वोट माँग रहे और पंजाब की जनता हमारे साथ है। मंडी गोबिंदगढ़ की जनता के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो किया।

श्री आनंदपुर साहिब में लोकसभा चुनाव 2024 पर पंजाब सीएम भगवंत मान (पंजाब सीएम) ने कहा कि 2022 मैंने ऐसा माहौल देखा था और हम जीते थे अब 2024 में हम 13 की 13 सीट आप को मिली रही हैं। बीजेपी-कांग्रेस यहां पर है नहीं, वे पास्ट हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब में किए अपने काम के नाम पर वोट माँग रहे और पंजाब की जनता हमारे साथ है। मंडी गोबिंदगढ़ की जनता के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो किया।

इसे भी पढ़ें: Punjab की इस सीट पर दल-बदलुओं का मेला, पवन, सुशील या चरणजीत, किसे मिलेगी जीत?

केजरीवाल ने कहा कि आपने पंजाब में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत से बनवाई। हमने आपके लिये काम किया। आपके भगवंत मान साहब ने यहाँ के 50 हज़ार बच्चों को नौकरी दी। फ़्री बिजली दे रहे हैं। आज मैं आपसे पंजाब के 13 की 13 लोकसभा सीटें मांगने आया हूं। जिससे मान साहब के हाथ और मज़बूत हो सकें।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के लोगों ने कहा था बिहार-UP वालों को घुसने नहीं देंगे, मनोज तिवारी बोले- देख लो पंजाब में खड़ा हूं

राहुल ने उठाया ड्रग्स का मुद्दा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पंजाब में मादक पदार्थों से जुड़ी समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संकट आज भी मौजूद है और लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने इस समस्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत बतायी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बाद राहुल गांधी कांग्रेस के दूसरे ऐसे शीर्ष नेता हैं जिन्होंने पंजाब में मादक पदार्थों की समस्या का विषय उठाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है जो कांग्रेस के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है लेकिन पंजाब में दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़