आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार विधानसभा से अयोग्य करार

aap-mla-sandeep-kumar-who-backed-bsp-disqualified-from-delhi-assembly-under-anti-defection-law
[email protected] । Aug 20 2019 8:31PM

लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को समर्थन देने को लेकर कार्रवाई का सामना करने वाले कुमार आम आदमी पार्टी के चौथे विधायक हैं जिन्हें बीते एक महीने से भी कम समय के दौरान अयोग्य घोषित किया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक और पूर्व मंत्री संदीप कुमार को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया। लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को समर्थन देने को लेकर कार्रवाई का सामना करने वाले कुमार आम आदमी पार्टी के चौथे विधायक हैं जिन्हें बीते एक महीने से भी कम समय के दौरान अयोग्य घोषित किया गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरानी टैंकर के चालक दल पर वीजा प्रतिबंध लगाने की धमकी दी

इससे पहले बागी विधायकों कपिल मिश्रा, अनिल बाजपेयी और देवेन्द्र सहरावत को भी आम चुनावों में भाजपा का समर्थन करने के लिये अयोग्य घोषित किया जा चुका है। संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा से चुनाव जीते थे। उन्हें आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज की याचिका पर अयोग्य घोषित किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़