Punjab में AAP को लगा बड़ा झटका, अनमोल गगन मान ने विधायकी छोड़ी, राजनीति को भी कहा अलविदा

Anmol Gagan Mann
X@AnmolGaganMann
अंकित सिंह । Jul 19 2025 4:11PM

खरड़ से विधायक मान ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मान ने एक्स पर पंजाबी में लिखा कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से अध्यक्ष को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और गायिका से राजनेता बनी अनमोल गगन मान ने पंजाब विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ने की घोषणा की। खरड़ से विधायक मान ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मान ने एक्स पर पंजाबी में लिखा कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से अध्यक्ष को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

इसे भी पढ़ें: जो आना चाहेंगे वे आएंगे और जो...INDIA Bloc से AAP की दूरी पर आया कांग्रेस का बयान

अनमोल गगन मान ने आगे लिखा कि मेरी शुभकामनाएँ पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। मान 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ से निर्वाचित हुईं और भगवंत मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में कुछ समय के लिए मंत्री रहीं। पिछले साल कैबिनेट फेरबदल में हटाए जाने से पहले, उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य जैसे प्रमुख विभागों का कार्यभार संभाला था।

इसे भी पढ़ें: INDIA bloc Parties Online Meeting | ‘इंडिया’ गठबंधन की होगी ऑनलाइन बैठक, संसद के लिए रणनीति और राजनीति हालात पर होगी चर्चा

राजनीति में आने से पहले, मान एक लोकप्रिय पंजाबी गायिका थीं और "सूट", "घंट पर्पस" और "शेरनी" जैसे गीतों के लिए जानी जाती थीं। अनमोल गगन मान भी मंत्री बनीं और उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं आतिथ्य विभाग संभाले। 2024 में भगवंत मान सरकार ने मान समेत चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़