दिल्ली सरकार के स्टीकर लगे वाहनों से शराब, पैसा बांट रहे आप कार्यकर्ता: भाजपा

BJP
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस से इस बाबत शिकायत कर दी गई है और उनके प्रतिद्वंद्वी आप प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के स्टीकर लगे निजी वाहनों से अनेक विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पैसा और शराब बांट रहे हैं।

भाजपा उम्मीदवार के आरोप पर आप की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया, ‘‘आप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली निजी गाड़ियों से कई इलाकों में जा रहे हैं। इन गाड़ियों पर दिल्ली सरकार के स्टीकर लगे हैं।’’

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस से इस बाबत शिकायत कर दी गई है और उनके प्रतिद्वंद्वी आप प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ आप की ओर से पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़