उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल से अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा, मनाने की कवायद जारी

abdul-sattar-resigns-from-uddhav-thackeray-cabinet

शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे को सौंप दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल सत्तार को राज्य मंत्री बनाए जाने से शिवसेना के कई नेता खफा थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

मुंबई। शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे को भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल सत्तार को राज्य मंत्री बनाए जाने से शिवसेना के कई नेता खफा थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़ें: विभागों को लेकर शरद पवार बोले- मंत्रालयों का बंटवारा आज या कल में हो जाएगा

अब्दुल सत्तार के मंत्रि पद की शपथ लेने के बाद से ही सोशल मीडिया में शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' का एक लेख तेजी से वायरल होने लगा। जिसको लेकर सत्तार काफी नाराज थे। दरअसल, इस लेख में अब्दुल सत्तार को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया गया था। सामना ने यह लेख साल 11 जून 1994 को प्रकाशित किया था। जिसका शीर्षक था- 'शेख सत्तार के दाऊद गिरोह से करीबी संबंध'

इसे भी पढ़ें: शिवेसना ने विभागों के बंटवारे को लेकर सहयोगियों के बीच खींचतान की बात स्वीकार की

सत्तार द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद से उद्धव ठाकरे की मुसीबत बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने शिवसेना के एक नेता को अब्दुल सत्तार को मनाने के लिए भेजा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़