इंदौर-दिल्ली त्रासदी पर भड़के अभिषेक बनर्जी, बोले- BJP की डबल इंजन सरकार हुई फेल

पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए बनर्जी ने मध्य प्रदेश में दूषित पानी से 10 लोगों की मौत और दिल्ली के खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य आपातकाल का मुद्दा उठाया।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इंदौर जल त्रासदी और दिल्ली के विषाक्त प्रदूषण को 'दोहरे इंजन' शासन की विफलता बताते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए बनर्जी ने मध्य प्रदेश में दूषित पानी से 10 लोगों की मौत और दिल्ली के खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य आपातकाल का मुद्दा उठाया। अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, हालांकि इसमें मामूली सुधार दर्ज किया गया। सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 302 रिकॉर्ड किया गया।
इसे भी पढ़ें: TMC विपक्ष में बैठेगी, BJP बनाएगी सरकार, बंगाल चुनाव से पहले शुभेंदु का बड़ा ऐलान
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वर्गीकरण के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, 19 निगरानी केंद्र ‘बहुत खराब’, 15 ‘खराब’ और एक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। एनएसआईटी द्वारका में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 423 रहा। बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 380 था। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, चार जनवरी तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है और इसके बाद के छह दिनों में भी इसी तरह की स्थिति रहने के आसार हैं।
अन्य न्यूज़












