त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी 31 अक्टूबर को करेंगे रैली

प्रतिरूप फोटो
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27, 2021 5:39AM
त्रिपुरा में 20 नगर निकायों के चुनाव 25 नवंबर को होने हैं जिसमें अगरतला नगर पालिका के लिए चुनाव भी शामिल है।
अगरतला| तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 31 अक्टूबर को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी नेता कुणाल घोष ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी अचार संहिता का पालन करेगी क्योंकि हाल में निकाय चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी गई है। त्रिपुरा में 20 नगर निकायों के चुनाव 25 नवंबर को होने हैं जिसमें अगरतला नगर पालिका के लिए चुनाव भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: ममता ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि से बचने के लिये लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़