दिल्ली में कोविड रोधी टीके की करीब 79 लाख खुराक दी गईं:बुलेटिन

About 79 lakh doses of anti Covid vaccine were given in Delhi

दिल्ली में कोविड रोधी टीके की करीब 79 लाख खुराक दी गईं है।इनमें से 1,21,810 को पहली खुराक तथा 24,415 को दूसरी खुराक दी गई। इसमें कहा गया कि बुधवार को जिन लोगों को टीके की खुराक दी गई, उनमें से 36,630 लोग 45-60 आयु वर्ग के थे जबकि 1,09,277 लोग 18-44 आयु समूह के थे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड रोधी टीके की कुल 78,93,609 खुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन से यह जानकारी दी। बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को करीब 1,46,000 लोगों को टीका खुराक दी गई।

इसे भी पढ़ें: आ गई मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख! इन खास चेहरों को मिल सकती है जगह

इनमें से 1,21,810 को पहली खुराक तथा 24,415 को दूसरी खुराक दी गई। इसमें कहा गया कि बुधवार को जिन लोगों को टीके की खुराक दी गई, उनमें से 36,630 लोग 45-60 आयु वर्ग के थे जबकि 1,09,277 लोग 18-44 आयु समूह के थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़