CM के कार्यक्रम में शामिल हुआ महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोपी, कांग्रेस ने कसा तंज

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Mar 24 2022 3:49PM

राजेश बाथम के खिलाफ कोहेफिजा थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। पीड़ित महिला 2017 से ऑफिस में कार्यरत है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि कोरोना के दौरान बाथम सिर्फ उसे ही ऑफिस बुलाते थे। इस दौरान बाथम उससे छेड़छाड़ करते थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में छेड़छाड़ का आरोपी अधिकारी के शामिल होने की खबर सामने आई है। CM बुधवार को भोपाल के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां बच्चों के साथ क्लिक एक फोटो में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा केंद्र भोपाल में छेड़खानी के आरोपों से घिरे जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम भी दिखे।

दरअसल इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए इसे आपत्तिजनक बताया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही अपने बयान में कहा था कि जो बेटी, मां, बहनों की तरफ गलत नजर उठाता है। उसके लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। जमानत हुई और फिर आ गए, अब हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि अपराधी कांप जाएंगे। कानून सजा देगा, लेकिन बुलडोजर भी चलेगा।

इसे भी पढ़ें:सीएम शिवराज ने गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंडी कर को माफ करने की घोषणा करी 

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्कूली शिक्षा विभाग के जिस अधिकारी पर एक महिला ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई हुई है , वो अधिकारी मुख्यमंत्री के क़रीब और फ़ोटो में कैसे पहुँचा…? यह आपत्तिजनक है।

जानकारी के अनुसार राजेश बाथम के खिलाफ कोहेफिजा थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। पीड़ित महिला 2017 से ऑफिस में कार्यरत है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि कोरोना के दौरान बाथम सिर्फ उसे ही ऑफिस बुलाते थे। इस दौरान बाथम उससे छेड़छाड़ करते थे। गंदी बातें और अश्लील हरकतें करते थे। उसे लेट नाइट तक दफ्तर में रोके रहते थे।

इसे भी पढ़ें:बुल्डोजर चलने के बाद भी एमपी में नहीं रुक रहे दुष्कर्म के मामले, 10 साल की युवती के साथ हुआ अनाचार 

जिसके बाद महिला ने राजेश के खिलाफ 6 महीने पहले कोहेफिजा पुलिस थाने में छेड़छाड़ की शिकायत थी। पुलिस भी इस मामले को विभाग की जांच रिपोर्ट का आने का हवाला देते हुए लटकाई रही। इस बीच महिला के कई जांच समितियों ने पूछताछ कर बयान लिए। शिकायत के 4 महीने बाद कोहेफिजा पुलिस ने बाथम के खिलाफ मामला दर्ज किया। लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि अध्यापक संघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री को एक लेटर लिखकर शिकायत की थी। इसके बाद ही जेडी ऑफिस से जिला स्तरीय समिति बना दी गई। जेडी राजीव तोमर ने सहायक संचालक जेडी ऑफिस कृष्णा परते के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम बनाई थी। टीम ने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी थी। महिला से ऑफिस में ही पूछताछ की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़