उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 18 वर्षीय लड़की को चाकू मारने का आरोपी गिरफ्तार

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अधिकारी ने बताया, “लगातार प्रयासों और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगा लिया गया और घटना के कुछ ही घंटों के भीतर उसे पकड़ लिया गया।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद इलाके में 18 वर्षीय एक लड़की पर उसके ही एक परिचित ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पेट में चाकू लगने के बाद लड़की को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि हमलावर कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था और बृहस्पतिवार शाम जब उसने (लड़की ने) फिर से मना किया तो आरोपी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि लड़की स्थानीय बाजार से अपने भाई के घर लौट रही थी कि तभी दयालपुर इलाके के मंगल बाजार रोड पर 24 वर्षीय जहान ने उससे बात करने के लिए उसे रोका और फिर उस पर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

एक अधिकारी ने बताया, “लगातार प्रयासों और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगा लिया गया और घटना के कुछ ही घंटों के भीतर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान हमलावर ने अपना अपराध कबूल कर लिया और हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया।”

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि जहान लड़की को पहले से जानता था और लड़की ने उससे दूरी बना ली थी लेकिन फिर भी वह उसे रिश्ते के लिए परेशान करता रहा। लड़की के परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले दयालपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन उस समय मामला ‘सुलझ’ गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़