Rajasthan के सवाईमाधोपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

bribe
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एसीबी द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार आरोपी सक्सेना को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले में एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी सक्सेना को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को सवाई माधोपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सक्सेना को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार आरोपी सक्सेना को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सक्सेना उससे 75 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: लापता बच्चे का शव बरामद, तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका

मामले में एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी सक्सेना को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़