अधीर ने Congress विधायक के इस्तीफे पर तृणमूल Congress पर साधा निशाना

Adhir
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधीर ने कहा कि पार्टी ने बिस्वास को टिकट देने का फैसला इसलिए किया था, क्योंकि उन्हें उनकी ईमानदारी पर भरोसा था। उन्होंने यह भी कहा कि बिस्वास के इस्तीफे से पार्टी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह ‘‘पार्टी के साथ काम करने में असमर्थ’’ थे।

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को सागरदिघी से पार्टी के विधायक बायरन बिस्वास के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने पर सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। अधीर ने कहा कि पार्टी ने बिस्वास को टिकट देने का फैसला इसलिए किया था, क्योंकि उन्हें उनकी ईमानदारी पर भरोसा था। उन्होंने यह भी कहा कि बिस्वास के इस्तीफे से पार्टी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पूर्व पार्टी सहयोगी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह ‘‘पार्टी के साथ काम करने में असमर्थ’’ थे।

अधीर ने कहा, ‘‘मैंने देखा है (बायरन टीएमसी में शामिल हो गए)... बायरन को लेकर कोई गलत धारणा नहीं थी। मैं बायरन भाई से कहूंगा कि कांग्रेस पर आरोप मत लगाएं... अगर हम आपके साथ नहीं होते, तो आप वह नहीं होते, जो आज हैं।’’ कांग्रेस नेता ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और उनके भतीजे तथा पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी पर अन्य दलों के विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया। अधीर ने कहा, ‘‘सागरदिघी ने साबित कर दिया कि ममता बनर्जी अजेय नहीं हैं।

उन्हें और उनकी पार्टी को हराया जा सकता है। मैं कहूंगा कि आप इस खेल से सबसे अधिक प्रभावित होंगी (अन्य पार्टियों के नेताओं को शामिल करने पर)... पूरा भारत जानता है कि दीदी टीम को तोड़ने में अच्छी हैं।’’ कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ‘‘जनता के फैसले को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं, जिसने कांग्रेस को सागरदिघी में जीत दिलाई... और इसलिए टीएमसी ने हमारे विधायक को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़