आदित्य ने शिवसैनिकों से ट्रोलों पर संयम बरतने का किया आह्वान

aditya-calls-on-shiv-sainiks-to-exercise-restraint-on-trolls
[email protected] । Dec 24 2019 6:21PM

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति का शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उसका सिर मुड़ा देने के अगले दिन विधायक आदित्य ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से ट्रोलों से निपटने में संयम दिखाने का आह्वान किया।

मुम्बई। फेसबुक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति का शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उसका सिर मुड़ा देनेके अगले दिन मंगलवार को पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से ट्रोलों से निपटने में संयम दिखाने का आह्वान किया। इस व्यक्ति ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विद्यार्थियों पर पुलिस कार्रवाई की तुलना 1919 के जलियांवाला बाग कांड से करने पर फेसबुक पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ अशालीन भाषा पोस्ट किया था। बाद में शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने वडाला में इस व्यक्ति की पिटाई की और उसका सिर मुड़ा दिया।इस पर आदित्य ठाकरे ने यहां जारी एक बयान में कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री का अनुपालन करने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं: उद्धव ठाकरे

मुख्यमंत्री के पुत्र और वर्ली से विधायक ने कहा,‘‘शांत, प्रकृतिस्थ लेकिन वादों को पूरा करने और लोगों की सेवा के लिए आक्रामक। हम लोगों का दिल जीतें। ट्रोल पर समय नहीं गंवाएं।’’ उन्होंने कहा कि धार्मिक सद्भाव बनाये रखने और नये नागरिकता कानून के बारे में लोगों का डर दूर करने के मुख्यमंत्री के खिलाफ किये गये घिनौने ट्रोल के प्रति अप्रिय और क्रुद्ध प्रतिक्रिया के बारे में उन्हें पता चला है। उन्होंने कहा, ‘‘ कानून व्यवस्था पुलिस का विषय है और किसी को भी उसे अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। घिनौने, धमकी भरे या गालीगलौज वाले ट्रौल का जवाब देना हमारा काम नहीं होना चाहिए।’’उन्होंने भाजपा पर भी परोक्ष प्रहार किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़