सरकारी जमीन पर प्रतिमा को हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर बरसी लाठियां, एसडीएम को जलाने का किया प्रयास

Bhind land enroch
सुयश भट्ट । Mar 4 2022 11:53AM

समाज विशेष के लोग महिलाओं बच्चों समेत बड़ी तादाद में लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को ना हटाने की जिद पर अड़ गए। एसडीएम द्वारा समझाइश के बाद भी लोग नहीं मानें तो प्रशासन ने मूर्ति हटाने का प्रयास किया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा हटाने गए प्रशासनिक अमले पर एक समाज विशेष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। प्रशासनिक अमले पर पथराव किया और जमकर कीचड़ और गोबर फेंके। जेसीबी मशीन पर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

दरअसल भिंड के लहार कस्बे के वार्ड नंबर 14 में सरकारी जमीन पर समाज बिशेष के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया था। शासकीय जमीन पर बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति लाकर रख दी थी। प्रशासन को अतिक्रमण के बारे में जानकारी मिली तो नगर पालिका और प्रसासनिक अमले के साथ एसडीएम केवी विवेक अतिक्रमण हटाने पहुंचे और मूर्ति को हटाने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें:MP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खरब, बिल में मिलेगी 1000 तक की छूट 

लेकिन समाज विशेष के लोग महिलाओं बच्चों समेत बड़ी तादाद में लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को ना हटाने की जिद पर अड़ गए। एसडीएम द्वारा समझाइश के बाद भी लोग नहीं मानें तो प्रशासन ने मूर्ति हटाने का प्रयास किया। समाज विशेष के लोग आक्रोशित हो गए और प्रशासनिक अमले पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।

इसके साथ ही प्रशासन पर पथराव कर और गोबर और कीचड़ फेंके। काफी देर चले हंगामें के बाद एसडीएम ने जब सख्त लहजे में लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्य में बाधा डालने और आग से जला कर एसडीएम को मारने का प्रयास की धारा में मामला दर्ज कराने की बात कही। तब जाकर उपद्रवियों की समझ में आया और अपनी गलती स्वीकार करते हुए मामला दर्ज न कराने की बात पर प्रतिमा उठाने की स्वीकृति दे दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़