केरल में पोक्सो मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके घर में आग लगाई

केरल के कोझिकोड में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद ही पास के पय्योली तट पर स्थित उसके घर में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
कोझिकोड (केरल)। केरल के कोझिकोड में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद ही पास के पय्योली तट पर स्थित उसके घर में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आग लगाने की यह घटना पय्योली के अयिनिकड समुद्र तट इलाके में रहने वाले आरोपी टी मजीद को पोक्सो मामले के सिलसिले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद हुई।
इसे भी पढ़ें: जावड़ेकर ने पीएफआई की हड़ताल में हुई हिंसा की निंदा की, असम के मुख्यमंत्री ने प्रतिबंध की मांग की
पुलिस के मुताबिक टी मजीद के खिलाफ शुक्रवार दोपहर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया था। आधी रात को उसके घर को आग के हवाले कर दिया गया। आग की लपटों में फूस की छत वाला घर लगभग जलकर खाक हो गया। घनी आबादी वाले तटीय इलाके में आस-पास के घरों में आग की लपटों को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मियों को लगाया गया। आरोपी मजीद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अन्य न्यूज़