शाह के साथ मुलाकात के बाद पटनायक ने कहा- हौज काजी में हालात सामान्य

after-meeting-with-shah-patnaik-said-that-the-situation-in-hauz-kaji-is-normal
[email protected] । Jul 3 2019 2:56PM

संसद भवन में शाह के साथ मुलाकात के बाद पटनायक ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात को हुई घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में उपजे तनाव की जानकारी दी और बताया कि वहां हालात सामान्य और नियंत्रण में हैं। गौरतलब है कि इलाके में दो समूहों के बीच स्कूटर पार्किंग को लेकर हुए झगड़े ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया था। बाद में, कुछ लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी। संसद भवन में शाह के साथ मुलाकात के बाद पटनायक ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात को हुई घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: कमिश्नर पटनायक को शाह ने किया तलब, चांदनी चौक मामले पर लगाई फटकार

उन्होंने बताया कि हमने उन्हें घटना की सामान्य जानकारी दी है और बताया कि इलाके में हालात सामान्य हैं। यह मुलाकात इसी बारे में थी। सामान्य कार्रवाई की जा चुकी है, न्यायिक कार्रवाई भी होगी। अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटनायक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने शाह को इलाके में शांति बहाली के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़