राज्यसभा टिकट नहीं मिलने के बाद आरसीपी सिंह बोले- PM मोदी तय करेंगे कि मैं मंत्री बना रहूं या नहीं

RCP singh
ANI
अंकित सिंह । May 31 2022 10:16AM

आरसीपी सिंह ने कहा कि मुझे आज तक जो भी ज़िम्मेदारी दी गई है, उसे मैंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया है। मैं प्रधानमंत्री के पास जाऊंगा और पूछूंगा कि मेरे लिए क्या आदेश है?

राज्यसभा चुनाव में जदयू की ओर से टिकट नहीं मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राज्यसभा नहीं पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्रालय में बने रहना भी मुश्किल है। इन सबके बीच आरसीपी सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरसीपी सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि मैं मंत्री बना रहूं या नहीं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरसीपी सिंह ने कहा कि मुझे आज तक जो भी ज़िम्मेदारी दी गई है, उसे मैंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया है। मैं प्रधानमंत्री के पास जाऊंगा और पूछूंगा कि मेरे लिए क्या आदेश है?

इसे भी पढ़ें: RCP सिंह के बढ़ते कद पर नीतिश ने लगाया ब्रेक, बता दिया जदयू में नेता तो एक ही है

आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि 6 जुलाई तक का कार्यकाल है। पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी जुलाई तक दी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि मैं मंत्री बना रहूं या नहीं। इससे पहले आरसीपी सिंह को राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि वह तब से हमारे साथ हैं जब वह IAS अधिकारी थे, उन्हें दो बार राज्यसभा भेजा जा चुका है। उन्हें पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया गया था। वर्तमान में वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं इसलिए उन्हें ये सभी अवसर मिले हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले केंद्रीय मंत्री के रूप में इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: आरसीपी सिंह को नहीं मिला राज्यसभा का टिकट, जदयू ने झारखंड के खीरू महतो को बनाया प्रत्याशी

आपको बता दें जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए खीरू महतो को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जदयू ने इस कदम के साथ केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की अनदेखी की, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने वाला है। जदयू की झारखंड इकाई के पूर्व प्रमुख महतो के नाम की घोषणा यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की। पार्टी के इस चौंकाने वाले कदम से आरसीपी सिंह के मंत्री बने रहने पर संकट पैदा हो सकता है। उन्हें पिछले साल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था और संसद के उच्च सदन में फिलहाल उनका यह लगातार दूसरा कार्यकाल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़