मध्य प्रदेश में चुनाव बाद पुलिस में 4 हजार पदों पर होगी भर्ती

4 thousand posts will be recruited
दिनेश शुक्ल । Oct 23 2020 1:26PM

वही उप चुनाव के चुनावी प्रचार के बीच पुलिस में आरक्षक भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन को लेकर राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए है। जबकि पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी थी। वही प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 विधानसभा सीटों जिन पर उप चुनाव हो रहा है वहाँ इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार राज्य में हो रहे उप चुनाव के बाद पुलिस में 4 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने 15 माह के शासन में प्रदेश का विनाश कियाः तोमर

पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया चुनाव बाद 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसंबर से प्राप्त किए जाएंगे। आनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिन 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किए जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी। बोर्ड ने आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि तारीख और पदों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है। इसमें रेडियो और सामान्य सिपाही के पदों पर भर्ती होना है।

इसे भी पढ़ें: सिंधिया के सामने उनके समर्थक मंत्री ने कहा कमलनाथ की लाश जाती !

वही उप चुनाव के चुनावी प्रचार के बीच पुलिस में आरक्षक भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन को लेकर राजनीतिक दलों ने सवाल खड़े किए है। जबकि पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी थी। वही प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 विधानसभा सीटों जिन पर उप चुनाव हो रहा है वहाँ इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि ग्वालियर- चंबल संभाग के युवा पुलिस में भर्ती को लेकर लगातार तैयारी में लगे रहते है। वही उप चुनाव के बीच पुलिस भर्ती के विज्ञापन से उनमें पुलिस में भर्ती होने की आशा जागी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़