Ahmedabad Plane Crash Live: प्लेन हादसे के बाद शवों की पहचान के लिए परिजनों की DNA सैंपलिंग जारी

plane crash
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 13 2025 10:28AM

इस घटना के बाद प्लेन क्रैश में जो मृतक बिना डीएनए के पहचाने गए हैं उनके परिजनों को शव सौंपा जा रहा है। अब तक चार शव परिवार वालों को सौंप दिए गए है। वहीं घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंच चुके है। वो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मीडिया चैनल इंडिया टीवी की रिपोर्ट की मानें तो मरने वालों का आंकड़ा 297 पर पहुंच चुका है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में सिर्फ एक ही जीवित यात्री है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। 

इस घटना के बाद एयर इंडिया ने भी गुरुवार देर रात को बयान जारी कर बताया कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एकमात्र जीवित व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।"

इस घटना के बाद प्लेन क्रैश में जो मृतक बिना डीएनए के पहचाने गए हैं उनके परिजनों को शव सौंपा जा रहा है। अब तक चार शव परिवार वालों को सौंप दिए गए है। वहीं घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद पहुंच चुके है। वो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय उड्डयन मंत्री भी शामिल है। इस बैठक में पीएम मोदी अधिकारियों से समीक्षा की विस्तृत रिपोर्ट ले रहे है। इसके साथ ही आगे की रणनीति पर भी चर्चा हो रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़